उत्तर प्रदेश में 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करेगी सरकार: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

0
Uttar-Pradesh-Chief-Minister-Yogi-Adityanath---Fil_1724906403754_1728691593073

गोरखपुर, छह मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत के विकास में युवाओं की भूमिका पर जोर देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में 10 लाख युवा उद्यमी तैयार करने के प्रयास जारी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “भारत नई दिशा में बढ़ रहा है। पिछले 10 वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नए भारत का दर्शन किया जा रहा है। नया भारत ऊर्जा व सामर्थ्य से दुनिया को अपना अनुगामी बनाता है। इस ऊर्जा के प्रतीक हैं युवा, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया।”

उन्होंने कहा कि अगले दो वर्ष में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा और अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाने में सबसे बड़ी भूमिका नए युवा उद्यमियों की होगी।

मुख्यमंत्री ने बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत गोरखपुर व बस्ती मंडल के 2500 लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपये का ऋण तथा ओडीओपी के अंतर्गत दोनों मंडलों के 2100 प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट वितरित की।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के जरिये सरकार ने व्यवस्था कि है कि एक वर्ष में एक लाख नए उद्यमी, पांच लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराएंगे।

योगी ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति, महिला व अति पिछड़ी जाति के लिए अतिरिक्त सुविधा का प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “उत्तर प्रदेश ने समृद्धि व खुशहाली के नए दौर में प्रवेश किया है। निर्यात बढ़ा है। हमने उत्तर प्रदेश के अगले स्थापना दिवस पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू की, जिससे कारीगर, हस्तशिल्पी सम्मान पा सकें।”

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि सीएम युवा योजना को इसी शुरुआत के एक महीने के भीतर ही 2.54 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जो पूरे वर्ष के लिए एक लाख उद्यमियों के लक्ष्य से कहीं अधिक है।

उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि अब तक एक लाख आवेदन बैंकों को भेजे जा चुके हैं, जिनमें 24,000 लाभार्थियों के लिए 931 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए हैं और 10,500 आवेदकों को 410 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं।

योगी ने कहा, “ हम उत्तर प्रदेश में 10 लाख युवा उद्यमी तैयार करेंगे और इसके लिए अभियान जारी है।”

उन्होंने कहा कि ‘स्टार्टअप’, ‘स्टैंडअप’, ‘मेक इन इंडिया’ की संस्कृति को आगे बढ़ाया गया, जो युवाओं को बढ़ाकर आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को साकार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *