भुवनेश्वर, छह मार्च (भाषा) ओडिशा सरकार ने बृहस्पतिवार को सुभद्रा योजना के तहत 2.30 लाख नई महिला लाभार्थियों को 115 करोड़ रुपये वितरित किए।
महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा ने प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से 2.30 लाख महिलाओं को पांच-पांच हजार रुपये हस्तांतरित किए।
परीदा ने कहा कि पिछले साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इसकी शुरुआत किए जाने के बाद से राज्य सरकार ने पांच चरणों में इस योजना के तहत वित्तीय सहायता वितरित की है, जिससे एक करोड़ से अधिक महिलाएं लाभान्वित हुई हैं।
सुभद्रा योजना का उद्देश्य 21 से 60 वर्ष की आयु की पात्र महिलाओं को पांच वर्षों (2024-25 से 2028-29) में 50,000 रुपये प्रदान करना है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2024 के अपने चुनावी घोषणापत्र में राज्य की एक करोड़ गरीब महिलाओं को 50,000 रुपये देने का वादा किया था। परिदा ने कहा, “अब वह वादा पूरा हो गया है।”
परिदा ने सुभद्रा योजना के सभी लाभार्थियों से अपील की कि वे अपने परिवार और समाज के कल्याण के लिए सात मार्च की शाम को एक दीया जलाएं।