नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) के अध्यक्ष ब्रिजिंदर सिंह ने खेल मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय संस्था के समर्थन का हवाला देते कहा कि वह हरीश शेट्टी की अगुवाई वाले प्रतिद्वंद्वी गुट द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर मुकदमे से चिंतित नहीं हैं।
सिंह ने कहा कि उनकी अगुवाई वाले गुट को खेल मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय संस्था का समर्थन प्राप्त है और उनका काम खेल को बढ़ावा देना है।
सिंह और पूर्व महासचिव शेट्टी के बीच अंदरूनी कलह और मतभेद के कारण दिसंबर में आईजीयू के दो अलग-अलग चुनाव हुए।
खेल मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय गोल्फ महासंघ (आईजीएफ) ने सिंह गुट को मान्यता दी, जबकि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने शेट्टी गुट का समर्थन किया।
खेल मंत्रालय और आईजीएफ ने इन चुनावों में हस्तक्षेप करने के लिए आईओए को फटकार लगाई थी। इस फैसले से नाखुश शेट्टी गुट ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। मामले की पहली सुनवाई तीन मार्च को हुई और अगली सुनवाई 27 मार्च को तय की गई।
सिंह ने यहां हीरो इंडिया ओपन 2025 के लिए आयोजित कार्यक्रम में ‘भाषा’ से कहा, ‘‘ आप अगर यह सोचना शुरू कर दें कि क्या हो रहा है और इस पर काम करना शुरू कर दें तो इससे कोई मदद नहीं मिलेगी क्योंकि आखिरकार अदालत ही आदेश देगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ अभी तक अदालत से यही संकेत मिला है कि हम सही हैं। इसलिए हम अपना काम कर रहे हैं। अगर कल अदालत मुझसे कहती है कि हमारा गुट सही नहीं है तो मैं अपने पद से हट जाउंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी जिम्मेदारी मौजूदा परिषद के अध्यक्ष के रूप में ईमानदारी से काम करना और खेल को बढ़ावा देना है। मैं यही कर रहा हूं। मैं एक अध्यक्ष के रूप में अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरा कर रहा हूं क्योंकि मुझे मंत्रालय, अंतरराष्ट्रीय गोल्फ महासंघ और यहां तक कि अदालत से अभी तक यही संकेत मिला है। इसलिए मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं।’’
सिंह ने कहा कि गोल्फ प्रबंधन कंपनी केएंडए गोल्फ के सहयोग से आईजीयू 24 मार्च को गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेल को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए एक नयी पहल ‘सुपर 6’ की मेजबानी करेगा।
उन्होंने ने बताया, ‘‘यह जमीनी स्तर पर गोल्फ को बढ़ावा देने की एक नयी शुरुआत है। यह कार्यक्रम अंडर-13 गोल्फ के खिलाड़ियों के लिए डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब के अर्नोल्ड पामर कोर्स में आयोजित किया जाएगा।’’