नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रजनीत सिंह कोहली ने इस्तीफा दे दिया है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘ कार्यकारी निदेशक और सीईओ कोहली ने पांच मार्च, 2025 को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ब्रिटानिया के बाहर अवसर तलाशने के लिए इस्तीफा दिया है।’’
कंपनी के अनुसार, निदेशक मंडल ने कहा कि उन्हें 14 मार्च, 2025 को व्यावसायिक घंटों की समाप्ति से सेवाओं से मुक्त कर दिया जाएगा।
कोहली सितंबर, 2022 में ब्रिटानिया में शामिल हुए थे।
बिस्कुट और बेकरी कंपनी से जुड़ने से पहले उन्होंने जुबिलेंट फूडवर्क्स में काम किया था।