हमें दुबई की अनजान पिच से तालमेल बिठाना होगा: रचिन रविंद्र

0
2023-10-05T144718Z_795532027_UP1EJA5152SIM_RTRMADP_3_CRICKET-WORLDCUP-ENG-NZL-1696571865

लाहौर, छह मार्च (भाषा) न्यूजीलैंड के आक्रामक सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र का मानना है कि भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए उनकी टीम को दुबई की अनजान पिच से तालमेल बिठाना होगा।

न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में केवल एक मैच भारत के खिलाफ खेला था और उसने अपने बाकी मैच पाकिस्तान में खेले। न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के दो मैच लाहौर में खेले थे।

दूसरी तरफ भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले और वह वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है।

रविंद्र ने कहा, ‘‘हम दुबई की पिच के बारे में बहुत अधिक नहीं जानते। हमने भारत के खिलाफ वहां एक मैच खेला और तब गेंद काफी टर्न ले रही जबकि एक अन्य मैच में हमने देखा कि गेंद बहुत अधिक टर्न नहीं कर रही थी। हमने परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाकर उसी की तरह अपना खेल खेला और रविवार को हमें फिर से ऐसा करना होगा।’’

उन्होंने बुधवार को न्यूजीलैंड की दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर 50 रन की जीत के बाद कहा, ‘‘हम अगले दो दिन इस पर गौर करेंगे और उम्मीद है कि वहां क्रिकेट के लिए अच्छा विकेट होगा।’’

रविंद्र भले ही टूर्नामेंट में अब तक दो शतक लगा चुके हैं लेकिन भारत के खिलाफ दुबई में खेले गए लीग चरण के मैच में वह केवल छह रन बनाकर हार्दिक पंड्या की गेंद पर अपर कट लगाने के प्रयास में आउट हो गए थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को हालांकि फाइनल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

सेमीफाइनल में 108 रन की लाजवाब पारी खेलने वाले रविंद्र ने कहा, ‘‘ जब भी आप बल्लेबाजी करते हैं तो आउट होने की संभावना बनी रहती है। उम्मीद है कि मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करूंगा और अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखूंगा।’’

न्यूजीलैंड के मध्यक्रम बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने कहा कि ग्रुप चरण में भारत से हार अतीत की बात है और फाइनल एक नया दिन होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ फाइनल एक नया मैच होगा और हम वास्तव में इस चुनौती का सामना करने और परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने को लेकर उत्साहित हैं। उम्मीद है कि हम उन पर दबाव बनाने में सफल रहेंगे। ’’

मिशेल इस बहस में नहीं पड़ना चाहते हैं कि भारत को एक ही स्थान पर खेलने का फायदा मिलेगा।

उन्होंने कहा, ’‘‘यही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की प्रकृति है। हमने काफी यात्रा की है और हम इसके आदी हो चुके हैं। टूर्नामेंट का कार्यक्रम तैयार करना मेरा काम नहीं है। मैं अभी आईसीसी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने पर रोमांचित हूं और अगला मैच खेलने के लिए उत्साहित हूं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *