भारत ने जयशंकर की ब्रिटेन यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा चूक की निंदा की

0
fr6trdsaaw4rew

नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) भारत ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की ब्रिटेन यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा संबंधी चूक की घटना की बृहस्पतिवार को निंदा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘हमने विदेश मंत्री की ब्रिटेन यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा संबंधी चूक की घटना के फुटेज देखे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की, उकसावे वाली गतिविधियों की निंदा करते हैं।’’

जायसवाल ने कहा, ‘‘हम ऐसे तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग किए जाने की निंदा करते हैं। हम अपेक्षा करते हैं कि ऐसे मामलों में मेजबान सरकार अपने कूटनीतिक दायित्वों का पूरी तरह से पालन करेगी।’’

घटना संबंधी विशिष्ट विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *