न्यूयॉर्क, छह मार्च (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन ने ‘‘सरकारी कार्यों के लिए महत्वपूर्ण नहीं’’ मानी गईं 440 से अधिक उन संघीय संपत्तियों की मंगलवार को एक सूची प्रकाशित की, जिन्हें बंद करने या बेचने के लिए चिह्नित किया गया था लेकिन बाद में इस सूची को हटा दिया गया।
मूल सूची में एफबीआई (संघीय जांच ब्यूरो) मुख्यालय एवं न्याय विभाग की मुख्य इमारत को भी शामिल किया गया था।
बहरहाल, प्रशासन ने मूल सूची जारी करने के कुछ ही घंटों बाद केवल 320 प्रविष्टियों वाली संशोधित सूची जारी की जिसमें वाशिंगटन, डीसी की कोई इमारत शामिल नहीं थी। इसके कुछ ही देर बात बुधवार सुबह पूरी सूची हटा दी गई और वेबसाइट के पृष्ठ पर लिखा गया, ‘‘गैर-मुख्य संपत्ति सूची (जल्द ही आ रही है)।’’
सूचियां प्रकाशित करने वाले सामान्य सेवा प्रशासन (जीएसए) ने सूची को हटाए जाने संबंधी प्रश्नों का तत्काल उत्तर नहीं दिया।
जीएसए ने 443 संपत्तियों की प्रारंभिक सूची के बारे में कहा था, ‘‘हम उन इमारतों और सुविधाओं को चिह्नित कर रहे हैं जो सरकारी कामकाज के लिए अहम नहीं हैं।’’
उसने कहा था, ‘‘इन संपत्तियों को बेचने से यह सुनिश्चित होता है कि करदाताओं का पैसा अब रिक्त या कम उपयोगी संघीय स्थान पर खर्च नहीं किया जाएगा।’’