नुउक (ग्रीनलैंड), पांच मार्च (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संदेश को तवज्जो न देते हुए ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री मुटे बौरुप एगेडे ने बुधवार को कहा कि ‘‘ग्रीनलैंड हमारा है’’ और इसे खरीदा नहीं जा सकता।
ट्रंप ने कहा था कि उनका प्रशासन आर्कटिक द्वीप के आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन करता है, लेकिन अमेरिका ‘‘किसी भी तरह से’’ क्षेत्र का अधिग्रहण करेगा।
एगेडे ने कहा कि द्वीप के नागरिक न तो अमेरिकी हैं और न ही डेनिश क्योंकि वे ग्रीनलैंडिक हैं।