दिल्ली के भलस्वा में कूड़े के पहाड़ को मार्च 2026 तक साफ कर दिया जाएगा: मंत्री सिरसा

0
we3ew4ewsaz

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को कहा कि भलस्वा लैंडफिल को मार्च 2026 तक साफ कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही भाजपा नेता सिरसा ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में दिल्ली में कोई नया कूड़े का पहाड़ नहीं बनने दिया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि लैंडफिल से 35 प्रतिशत कचरा पहले ही साफ किया जा चुका है।

उन्होंने उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को भलस्वा, ओखला और गाजीपुर में दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़ को साफ करने के उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, “भलस्वा लैंडफिल कभी 70 एकड़ में फैला कूड़े का पहाड़ था। जब से उपराज्यपाल ने इस परियोजना पर काम शुरू किया है, तब से लगभग 35 प्रतिशत कचरा हटा दिया गया है।”

सिरसा ने यहां बांस रोपण अभियान के दौरान ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 70 एकड़ में से 25 एकड़ भूमि को फिर से उपयोग के योग्य बना लिया गया है। इस पुनः प्राप्त भूमि पर पांच एकड़ में 2,000 बांस के पौधे लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा, “दिसंबर 2025 तक कचरा इतना कम हो जाएगा कि वह दूर से दिखाई नहीं देगा। मार्च 2026 तक भलस्वा लैंडफिल को पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि तीनों लैंडफिल क्षेत्रों में काम जारी रहे, ताकि कचरे के नए पहाड़ न बनें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *