नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) प्रमुख पेय पदार्थ कंपनी कोका-कोला उत्तर गुजरात क्षेत्र में स्थित अपना बॉटलिंग संयंत्र कंधारी ग्लोबल बेवरेजेज को बेच रही है।
हालांकि, कंपनी ने वित्तीय विवरण साझा नहीं किया है, लेकिन उद्योग के अंदरूनी सूत्रों ने अनुमान लगाया है कि यह सौदा करीब 2,000 करोड़ रुपये का होगा, जिसके तहत कोका-कोला भारत में अपनी बॉटलिंग इकाई एचसीसीबीएल से कारोबार अपने बॉटलिंग साझेदार कंधारी ग्लोबल बेवरेजेज को हस्तांतरित करेगी।
अटलांटा मुख्यालय वाली यह पेय पदार्थ की प्रमुख कंपनी अपने ‘एसेट-लाइट’ कारोबारी मॉडल के तहत स्थानीय भागीदारों को क्षेत्रीय परिचालन की फ्रेंचाइज़ी देकर वैश्विक स्तर पर अपनी संपत्तियों का विनिवेश कर रही है।
एचसीसीबीएल के प्रवक्ता ने कहा, “हम हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (एचसीसीबीएल) द्वारा संचालित उत्तर गुजरात के बॉटलिंग परिचालन को हस्तांतरित करने के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं। विनियामक अनुमोदन के अधीन, उत्तर गुजरात कारोबार का स्वामित्व और संचालन कंधारी ग्लोबल बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के पास होगा।”
उन्होंने कहा कि इस हस्तांतरण से यह सुनिश्चित होगा कि व्यवसाय के सभी हिस्सों में सही स्तर का निवेश किया जा सके और साथ ही व्यवसाय में पैमाने और निकटता लाई जा सके।
इस बिक्री के बाद, एचसीसीबीएल के पास भारत में 15 परिचालन संयंत्र रह जाएंगे, जहां वह कोका-कोला, थम्स अप, स्प्राइट, मिनट मेड, माजा, स्मार्टवाटर, किन्ले, लिम्का और फैंटा जैसे पेय पदार्थों का उत्पादन करती है।
दिसंबर तिमाही में कोका-कोला ने एचसीसीबीएल में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी भरतिया परिवार को बेच दी। हालांकि कंपनी ने रकम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे करीब 10,000 करोड़ रुपये बताया गया है।