आइफा 2025 में की जाएगी ‘शोले’ की विशेष स्क्रीनिंग, जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में होगा आयोजन

0
sholescreeninginiifa2025_04032025122456_0403f_1741071296_931

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शोले’ की जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी।

आइफा 2025 के आयोजकों ने ‘शोले’ के 50 साल पूरे होने पर फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित करने का फैसला किया है।

अगस्त में फिल्म की रिलीज होने के 50 वर्ष पूरे हो गए।

आइफा पुरस्कार का सिल्वर जुबली संस्करण आठ और नौ मार्च को जयपुर में आयोजित होगा। इस आयोजन में हर बार की तरह ही सिनेमा की उत्कृष्टता को 10 श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। इन श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन, प्रमुख भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (महिला और पुरुष), सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (महिला और पुरुष), नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, संगीत निर्देशन और प्लेबैक सिंगर (महिला और पुरुष) शामिल हैं।

संजीव कुमार, अमजद खान, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और जया बच्चन अभिनीत फिल्म “शोले” जयपुर के प्रतिष्ठित राज मंदिर सिनेमा में प्रदर्शित की जाएगी।

मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “शोले” की यह विशेष स्क्रीनिंग न केवल भारतीय सिनेमा पर इस फिल्म के स्थायी प्रभाव को बताएगी, बल्कि राज मंदिर की “सिनेमा प्रेमियों के लिए एक प्रतिष्ठित और पसंदीदा सिनेमाघर” के रूप में पांच दशक की यात्रा भी दर्शाएगी।

आइफा के सह-संस्थापक आंद्रे टिमिन्स ने कहा कि आइफा 2025 केवल एक उत्सव नहीं है। उन्होंने कहा “… यह समय के माध्यम से हुई एक यात्रा है, ‘शोले’ के 50 साल पूरे होने पर जयपुर के प्रतिष्ठित राज मंदिर में इसकी विशेष स्क्रीनिंग इसका सम्मान करना ही है। हम आइफा की रजत जयंती मना रहे हैं, हम किवदंतियों, यादों और सिनेमा के जादू का जश्न मना रहे हैं जिसने पीढ़ियों से दिलों को छुआ है।

टिमिन्स ने एक बयान में कहा, “‘शोले’ एक फिल्म से कहीं बढ़कर है – यह एक भावना है, एक कालातीत कृति है जो कहानीकारों और दर्शकों को समान रूप से प्रेरित करती है। और राज मंदिर से बेहतर जगह, इसकी विरासत का सम्मान करने के लिए और क्या हो सकती है।’’

उन्होंने कहा कि राज मंदिर एक ऐसा थिएटर है जो पांच दशकों से फिल्म प्रेमियों के लिए पसंदीदा रहा है।

आइफा 2025 की दौड़ में हल्की-फुल्की व्यंग्यपूर्ण फिल्म “लापता लेडीज” नौ नामांकन के साथ सबसे आगे है, जबकि हॉरर कॉमेडी “भूल भुलैया 3” और “स्त्री 2 – सरकटे का आतंक” क्रमशः सात और छह नामांकन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

इस समारोह में करण जौहर और कार्तिक आर्यन प्रस्तोता की भूमिका में होंगे। शाहरुख खान, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और माधुरी दीक्षित नेने इसमें विशेष प्रस्तुति देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *