नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) वित्त वर्ष 2029-30 तक सीमेंट की सालाना मांग 64 करोड़ टन को पार कर जाने की उम्मीद है। आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने एक निवेशक प्रस्तुति में यह अनुमान लगाया है।
उद्योग के अनुमानों और शोध रिपोर्ट का हवाला देते हुए कंपनी ने उम्मीद जताई कि वित्त वर्ष 2023-24 और वित्त वर्ष 2029-30 के बीच सीमेंट की मांग में सालाना सात से आठ प्रतिशत की वृद्धि होगी।
निवेशक प्रस्तुति के अनुसार, 31 मार्च, 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में सीमेंट की सालाना मांग 42 करोड़ टन थी।
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने कहा, ‘‘2029-30 तक सीमेंट की सालाना मांग 64 करोड़ टन को पार कर जाने की उम्मीद है।’’
वित्त वर्ष 2024-25 में अबतक अल्ट्राटेक की क्षमता बढ़कर सालाना 18.28 करोड़ टन हो गई है। कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2025-26 और वित्त वर्ष 2026-27 में 2.65 करोड़ टन प्रति वर्ष क्षमता जोड़ने की है।