विश्व कप क्वालीफायर में अर्जेंटीना की कमान मेस्सी के हाथ में

08_09_2023-messi_goal_23524920

ब्यूनस आयर्स, तीन मार्च ( एपी ) अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने उरूग्वे और ब्राजील के खिलाफ दक्षिण अमेरिका विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाइंग मैचों के लिसे लियोनेल मेस्सी की अगुवाई में 33 खिलाड़ियों की प्रारंभिक टीम चुनी है ।

टीम में अंडर 21 स्ट्राइकर क्लाउडियो इचेवेरी को भी शामिल किया गया है जो हाल ही में मैनचेस्टर सिटी से जुड़े हैं ।इनके अलवा निकोलस पाज, बेंजामिन डोमिनगेज और सैंटियागो कास्ट्रो भी टीम में हैं जो 21 वर्ष से कम उम्र के हैं ।

अर्जेंटीना 12 मैचों में 25 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि उरूग्वे के 20 अंक हैं ।

पहला मैच मोंटेवीडियो में 21 मार्च को खेला जायेगा । इसके चार दिन बाद विश्व कप विजेता अर्जेंटीना टीम ब्यूनस आयर्स में ब्राजील से खेलेगी ।