अदाणी ग्रीन एनर्जी ने अपने पहले निर्माण संयंत्र का दोबारा वित्तपोषण किया

0
dani

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) अदाणी ग्रीन एनर्जी ने सोमवार को कहा कि उसने अपने पहले निर्माण संयंत्र का दोबारा वित्तपोषण किया है। इस संयंत्र पर दीर्घकालिक वित्तपोषण के साथ 1.06 अरब अमेरिकी डॉलर का ऋण बकाया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके निर्माण संयंत्र के दोबारा वित्तपोषण के लिए जुटाई गई दीर्घकालिक वित्तपोषण की अवधि 19 साल है।

बयान के अनुसार, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने राजस्थान में भारत के सबसे बड़े सौर-पवन मिश्रित नवीकरणीय क्लस्टर को विकसित करने के लिए 2021 में लिए गए 1.06 अरब अमेरिकी डॉलर के ऋण के साथ अपने पहले निर्माण संयंत्र का सफलतापूर्वक दोबारा वित्तपोषण किया है।

बयान में कहा गया कि इस कदम से वित्तीय स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा और एजीईएल की अपनी वृद्धि गति को जारी रख सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *