कॉनन ओ’ब्रायन ने ऑस्कर 2025 में भारतीय दर्शकों का हिंदी में अभिवादन किया

0
werresa

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) ऑस्कर 2025 पुरस्कार समारोह के भारतीय दर्शक उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब मेजबान कॉनन ओ ब्रायन ने अमेरिका में लॉस एंजिलिस के ‘डॉल्बी थिएटर’ से हिंदी में उनका अभिवादन किया।

इस बार 97वें अकादमी पुरस्कार का भारत में ‘जियोहॉटस्टार’ और टीवी चैनल ‘स्टार प्लस’ पर सीधा प्रसारण हुआ।

ऑस्कर की पहली बार मेजबानी कर रहे ओ’ब्रायन ने कार्यक्रम की शुरुआत में भारतीय दर्शकों को संबोधित करते हुए हिंदी में कहा, ‘‘आप में से जो लोग भारत से देख रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भारत के लोगों को नमस्कार। वहां सुबह हो चुकी है तो मुझे उम्मीद है कि नाश्ते के साथ वे ऑस्कर समारोह देख रहे हैं।’’

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कई लोगों ने हिंदी बोलने की कोशिश करने पर ओ’ब्रायन की प्रशंसा की।

एक ‘यूजर’ ने कहा, ‘‘कॉनन ओ’ब्रायन विदेशी भाषा में बोलने के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के लिए ऑस्कर के हकदार हैं! अच्छी कोशिश की।’’

एक अन्य ने लिखा, ‘‘कॉनन ओ’ब्रायन ने भारत के प्रति विचारशील आभार दिखाते हुए ऑस्कर समारोह की शुरुआत की। भारत में दर्शकों से जुड़ने के लिए उन्होंने हिंदी में बात की।’’

हालांकि कुछ लोग इससे खुश नहीं दिखे।

सोशल मीडिया पर एक आलोचक ने लिखा, ‘‘अच्छा प्रयास है, लेकिन सच कहूं तो कॉनन ने हिंदी अभिवादन को पूरी तरह से खराब कर दिया है।’’

सोशल मीडिया के एक अन्य ‘यूजर’ ने कहा, ‘‘…यह हिंदी नहीं थी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *