वेस्टइंडीज को सुधार के लिए अफगानिस्तान से सीख लेनी चाहिये: रिचर्ड्स

0
vivian-richards

मुंबई, दो मार्च (भाषा) चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज की अनुपस्थिति से ‘निराश’ और ‘आहत पूर्व महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स चाहते हैं कि कैरेबियाई टीम खुद को विश्व क्रिकेट में एक ताकत के रूप में फिर से स्थापित करने के लिए अफगानिस्तान से सीख ले।

  वेस्टइंडीज और श्रीलंका दो ऐसी टीमें है जो विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है लेकिन पाकिस्तान और दुबई में खेले जा रहे आठ-टीमों की प्रतियोगिता में के मौजूदा सत्र के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं।

‘इंटरनेशनल मास्टर्स लीग’ के संचालन समिति के सदस्य रिचर्ड्स ने रविवार को मीडिया से कहा, ‘‘मैं बस उम्मीद कर रहा हूं कि मेरी वेस्टइंडीज टीम इन लोगों (अफगानिस्तान) की किताब से सीख ले सकती है, क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने खेल में जुनून और ऊर्जा भर दी है।’’

उन्होंने इस ऑनलाइन बातचीत में कहा, ‘‘ वे (अफगानिस्तान) क्रिकेट की दुनिया में इतने लंबे समय से नहीं हैं जितना शायद  कुछ अन्य टीमें है लेकिन उनमें संघर्ष करने का जज्बा कमाल का है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जब आप चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान को देखते हैं और वेस्टइंडीज को नहीं, तो इसका मतलब है कि अफगानिस्तान कुछ सही कर रहा है।’’

रिचर्ड्स ने कहा कि वेस्टइंडीज को सुधार के लिए सिर्फ खिलाड़ियों ही नहीं, बल्कि इसमें शामिल सभी लोगों के प्रयासों की जरूरत होगी। मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी से चूकने के अलावा वेस्टइंडीज ने भारत में 2023 वनडे विश्व कप में भी हिस्सा नहीं बन पाया था।

रिचर्ड्स ने कहा, ‘‘हमें खुद को वहां वापस लाने के लिए जहां हम एक बार थे शायद सिर्फ खिलाड़ियों की ही नहीं, बल्कि बोर्ड के उन लोगों की भी जरूरत होगी जो जिम्मेदार पदों पर हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बात से बहुत गुस्सा आता है कि इतनी बड़ी विरासत वाली वेस्टइंडीज टीम चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं है। इससे मुझे बहुत दुख होता है, क्योंकि हम कहीं बेहतर टीम रहे हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *