नागपुर, दो मार्च (भाषा) विदर्भ ने केरल के खिलाफ फाइनल मुकाबला रविवार को यहां ड्रॉ पर छूटने के बाद पहली पारी की बढ़त के दम पर अपना तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब जीता।
विदर्भ की दूसरी पारी में नौ विकेट पर 375 रन बनने के बाद मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। विदर्भ की टीम ने अपनी पहली पारी में 379 रन बनाए थे और केरल को 342 रन पर आउट कर 37 रन की महत्वपूर्ण बढ़त कायम की थी
विदर्भ के लिए करुण नायर ने दूसरी पारी में 135 रन बनाये।
विदर्भ ने इससे पहले 2017-18 और 2018-19 में प्रतियोगिता जीती थी।