स्वियातेक और रूड का फाइनल में मुकाबला गत चैंपियन इरानी और वावसोरी से

dfgtrewsa

न्यूयॉर्क, 21 अगस्त (एपी) इगा स्वियातेक और कैस्पर रूड अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल खिताब और 10 लाख अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि के लिए फाइनल में गत चैंपियन सारा इरानी और एंड्रिया वावसोरी का सामना करेंगे।

स्वियातेक और रूड की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पहले सेमीफाइनल में टाईब्रेकर में शीर्ष वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला और जैक ड्रैपर को 3-5, 5-3, 10-8 से हराया।

इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में इरानी और वावस्सोरी ने डेनियल कोलिन्स और क्रिश्चियन हैरिसन को 4-2, 4-2 से पराजित किया।

अमेरिकी ओपन में एकल मुकाबले 24 अगस्त से शुरू होंगे।