दर्शकों को दीवाना बनाने में सफल रहीं राशा थडानी

0
rasha-thadani_b7158bd1457a4abda9f5c1fb56a8e074

90 के दशक की मस्‍त मस्‍त एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने फिल्म ‘आजाद’ से  बॉलीवुड में डेब्यू किया ।

अभिषेक कपूर डायरेक्शन में बनी यह हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्‍म  1920 दशक की पृष्ठभूमि पर एक घोड़े की कहानी पर बेस्ड थी। अजय देवगन और डायना पेंटी भी इस फिल्म का हिस्सा बने।

जब ‘बिग बॉस 18’ में, साल की मोस्‍ट अवेटेड इस फिल्‍म के लिए राशा थडानी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के साथ-साथ जमकर मस्ती करते हुए फिल्‍म के डांस पर परफोर्म किया उसके बाद से फैंस फिल्‍म देखने के लिए उतावले नजर आ रहे थे।

 बदकिस्‍मती से रिलीज के साथ ही यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर ढेर हो गई। इसने ओपनिंग डे पर महज 1.5 करोड़ की कमाई की। लोगों को बेशक फिल्म पसंद नहीं आई लेकिन फिल्‍म की हीरोइन राशा थडानी  और उन पर पिक्‍चराइज किए गए गाने बेहद पसंद आए।  

फिल्म में उनकी एक्टिंग और गानों को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस फिल्‍म के जरिए राशा ने ना सिर्फ अपनी एक्टिंग स्किल साबित की बल्कि अपने डांस मूव्स से दर्शकों को दीवाना भी बनाया।

राशा थडानी ने बिजनेस मैनेजमेंट में इंटर किया है और इसी फील्ड में ग्रेजुएशन भी कर रही हैं। इन दिनों वे ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं। अपने फिल्म की शूटिंग के दौरान ही राशा ने 12वीं के एक्जाम्स दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *