क्लेरमोंट -फेरां , एक मार्च (एपी) मोंडो डुप्लांटिस ने यहां विश्व एथलेटिक्स इंडोर टूर मीट के दौरान पोल वॉल्ट में अपना विश्व रिकॉर्ड बेहतर करके 6 . 27 मीटर की कूद लगाई ।
ओलंपिक और विश्व चैम्पियन डुप्लांटिस ने पोलैंड में अगस्त में बनाये गए अपने विश्व रिकॉर्ड को एक सेंटीमीटर बेहतर किया ।
यह पोल वॉल्ट में उनका 11वां विश्व रिकॉर्ड है । उन्होंने पहले ही प्रयास में यहां रिकॉर्ड बनाया ।