लाहौर, एक मार्च (भाषा) अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट भारत या न्यूजीलैंड के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर रह सकते हैं ।
शॉर्ट ने बारिश के कारण रद्द हुए मैच में 15 गेंद में 20 रन बनाये । उन्हें अजमतुल्लाह उमरजइ ने पवेलियन भेजा था ।
आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने आस्ट्रेलियाई एसोसिएट प्रेस से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि वह पूरी तरह फिट नहीं है । हमने देखा कि वह ठीक से मूवमेंट नहीं कर पा रहा था । अगले मैच में उसका रिकवर हो पाना मुश्किल होगा ।’’
आस्ट्रेलियाई टीम आक्रामक बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैकगुर्क को उतार सकता है हालांकि श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में दो वनडे में वह नाकाम रहे थे ।
हरफनमौला आरोन हार्डी भी एक विकल्प हो सकते हैं ।
आस्ट्रेलिया का सामना मंगलवार को सेमीफाइनल में दुबई में भारत से या बुधवार को लाहौर में न्यूजीलैंड से हो सकता है । भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी ग्रुप मैच के बाद ही यह तय होगा ।