सीतारमण एक मार्च को सिविल लेखा दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगी

0
2nN1xMxP5dKhZBzWpzUiZXQPKteOkk

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक मार्च को 49वें सिविल लेखा दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगी।

वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) पर ‘भारत में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन का डिजिटलीकरण: परिवर्तनकारी दशक (2014-24)’ शीर्षक से एक सार-संग्रह भी जारी किया जाएगा।

पीएफएमएस, लेखा महानियंत्रक (सीजीए) के संगठन द्वारा डिजाइन, विकसित और क्रियान्वित किया गया है। यह भुगतान, रसीद, लेखांकन, नकदी प्रबंधन और वित्तीय रिपोर्टिंग सहित सरकार के वित्तीय प्रशासन के लिए प्रमुख आईटी मंच है।

सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली ने सरकार के प्रमुख सार्वजनिक व्यय प्रबंधन सुधारों में से एक, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के संचालन के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचा प्रदान किया है।

16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ‘वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत: अगला दशक’ विषय पर अपने विचार रखेंगे।

सार्वजनिक वित्तीय प्रशासन में एक महत्वपूर्ण सुधार के बाद 1976 में भारतीय सिविल लेखा सेवा (आईसीएएस) की स्थापना की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *