महाकुंभनगर, 27 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार दोपहर प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगाए गए विशाल नेत्र शिविर ‘नेत्र कुंभ’ में पहुंचे और वहां मौजूद लोगों के साथ संवाद किया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नेत्र कुंभ शिविर में आने से पहले मुख्यमंत्री ने लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन किया।
अधिकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री का काफिला दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नेत्र कुंभ के शिविर में पहुंचा। उन्होंने बताया कि योगी बृहस्पतिवार को प्रयागराज में कई और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।