वाराणसी, 27 फरवरी (भाषा) महाशिवरात्रि के मौके पर वाराणसी में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा और इस धार्मिक नगरी में बुधवार को 11.69 लाख से अधिक लोगों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। बृहस्पतिवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन उपाय और आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की देखरेख में निर्बाध दर्शन सुनिश्चित करने के लिए सुगम व्यवस्था की गई।
बयान के मुताबिक, महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार को सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं।
इसमें कहा गया है, “महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में 11.69 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। जबकि, फरवरी के महीने में औसतन पांच से छह लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं।”
बयान के अनुसार, “महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के साथ पारंपरिक जलाभिषेक किया। इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम और गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई, जिससे वातावरण दिव्य हो गया।”