काराकस (वेनेजुएला), 27 फरवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि ऊर्जा क्षेत्र की अमेरिकी कंपनी ‘शेवरॉन कॉरपोरेशन’ को वेनेजुएला से तेल निकालने और निर्यात करने की अनुमति देने वाला सरकार द्वारा जारी परमिट इस सप्ताह समाप्त कर दिया जाएगा।
दक्षिण अमेरिकी देश के लिए वित्तीय जीवनरेखा बन चुके इस समझौते के समाप्त हो जाने से वेनेजुएला को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘ट्रुथ सोशल’ पर इसकी घोषणा की और निकोलस मादुरो के नेतृत्व वाली वेनेजुएला सरकार पर पिछले वर्ष जुलाई में हुए राष्ट्रपति चुनाव के लिए लोकतांत्रिक शर्तों को पूरा नहीं करने तथा निर्वासन को तैयार वेनेजुएला के प्रवासियों को वापस भेजने के संबंध में पर्याप्त तेजी से कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया।
ट्रंप ने लिखा, ‘‘हमने तेल लेनदेन समझौते पर वेनेजुएला के निकोलस मादुरो को जो रियायतें दी थीं, उन्हें वापस ले रहे हैं।’’
ट्रंप के पोस्ट में विशेष रूप से कैलिफोर्निया स्थित शेवरॉन का उल्लेख नहीं किया गया था और न ही परमिट का जिक्र किया गया था जिसे औपचारिक रूप से सामान्य लाइसेंस के रूप में जाना जाता है। यह परमिट कंपनी को आर्थिक प्रतिबंधों से छूट देती है और इससे कंपनी को अमेरिका में वेनेजुएला के तेल का निर्यात और बिक्री करने की अनुमति मिलती है।
‘शेवरॉन कॉरपोरेशन’ को वेनेजुएला के तेल को निर्यात एवं बिक्री करने की अनुमति वाला यह एकमात्र लाइसेंस है जो ट्रंप की सोशल मीडिया पर वेनेजुएला के संबंध में की गई घोषणा से मेल खाता है।
राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने 2022 में इस लाइसेंस को इस आधार पर अधिकृत किया था मादुरो लोकतांत्रिक चुनाव के लिए वेनेजुएला के राजनीतिक विपक्ष के साथ काम करेंगे और मादुरो ने इस पर सहमति जताई थी।