यूएसएआईडी के 90 प्रतिशत विदेशी सहायता अनुबंधों में कटौती की जा रही: ट्रंप प्रशासन

0
dt54trfdsxz

वाशिंगटन, 27 फरवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने बुधवार को कहा कि वह ‘यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट’ (यूएसएआईडी) के 90 से अधिक विदेशी सहायता अनुबंधों को समाप्त कर रहा है और दुनिया भर में कुल 60 अरब डॉलर की अमेरिकी सहायता को बंद कर रहा है।

प्रशासन द्वारा की गई इस कटौती के बाद यूएसएआईडी की कुछ ही परियोजनाएं बचेंगी।

ट्रंप प्रशासन ने एक आंतरिक ज्ञापन तथा बुधवार को एक संघीय मुकदमे में दाखिल दस्तावेजों में अपनी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस ज्ञापन की प्रति ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ के पास भी है।

इस कदम से संकेत मिलता है कि प्रशासन विदेशों में विकास के लिए अमेरिकी सहायता से पीछे हट रहा है तथा यह अमेरिका की दशकों पुरानी इस नीति से भी पीछे हटने की ओर इशारा करता है कि विदेशी सहायता अन्य देशों और अर्थव्यवस्थाओं को स्थिर करके तथा गठबंधन बनाकर अमेरिकी हितों में मदद करती है।

गैर-लाभकारी संगठनों के वकीलों ने यूएसएआईडी अधिकारी द्वारा सोमवार को कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल का हवाला देते हुए लिखा, ‘‘अभी और भी कई अनुबंध समाप्त होने वाले हैं इसलिए तैयार रहें।’’

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अनुबंधों को समाप्त किए जाने की समीक्षा की है।

ट्रंप प्रशासन ने कहा कि वह 54 अरब डॉलर की कटौती के लिए 6,200 बहुवर्षीय यूएसएआईडी अनुबंधों में से 5,800 को समाप्त करेगा। इसके अलावा 4.4 अरब डॉलर की कटौती के लिए विदेश मंत्रालय के 9,100 अनुदानों में से 4,100 को समाप्त किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *