संजय दत्त अभिनीत ‘द भूतनी’ 18 अप्रैल को रिलीज़ की जाएगी

0
399fb56211b18f18dbf83bcdad69fd48

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) अभिनेता संजय दत्त की आगामी ‘हॉरर-कॉमेडी’ फिल्म का नाम ‘ द भूतनी’ रखा गया है। निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सिद्धार्थ सचदेव निर्देशित फिल्म में मौनी रॉय, पलक तिवारी, सन्नी सिंह, बेयौनिक और आसिफ खान भी नजर आएंगे।

इस फिल्म के निर्माता ‘सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट’ और ‘थ्री डाइमेंशन मोशन पिक्चर’ हैं और यह 18 अप्रैल को रिलीज़ की जाएगी।

‘सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट’ ने ’इंस्टाग्राम्र पर कहा कि ऐसी‘हॉरर, एक्शन और कॉमेडी’ देखने के लिए तैयार हो जाएं जिसका आनंद आपने पहले कभी नहीं लिया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *