मालेवार के शतक से विदर्भ की शानदार वापसी

0
2025_2image_16_00_114471084danishmalewar-ll

नागपुर, 26 फरवरी (भाषा) युवा बल्लेबाज दानिश मालेवार के नाबाद शतक की मदद से दो बार के चैंपियन विदर्भ ने खराब शुरुआत से उबर कर केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन बुधवार को यहां चाय के विश्राम तक तीन विकेट पर 170 रन बनाए।

मालेवार 104 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अनुभवी करुण नायर (नाबाद 47) के साथ चौथे विकेट के लिए अभी तक 146 रन जोड़ लिए हैं। इन दोनों ने तब जिम्मेदारी संभाली जब विदर्भ तीन विकेट पर 24 रन के स्कोर पर संकट में दिख रहा था।

इससे पहले केरल ने टॉस जीत कर विदर्भ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और शुरू में ही उसे तीन झटके दिए।

केरल की तेज गेंदबाजी के अगुआ एमडी निधिश ने दो विकेट लिए जबकि नई गेंद के उनके जोड़ीदार ईडन एप्पल टॉम ने एक विकेट लिया।

निधिश ने मैच की दूसरी ही गेंद पर पार्थ रेखाडे (00) को आउट कर दिया लेकिन इसका श्रेय कप्तान सचिन बेबी को जाता है, जिन्होंने मैदानी अंपायर द्वारा पगबाधा की जोरदार अपील को ठुकराने के बाद रिव्यू लेने का फैसला किया।

दर्शन नालकंडे (01) ने खराब शॉट खेल कर निधिश को अपना विकेट इनाम में दिया जबकि ईडन एप्पल टॉम ने ध्रुव शोरे (16) को विकेट के पीछे कैच कराकर केरल को बड़ी सफलता दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *