गुवाहाटी, 25 फरवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को केंद्र से राज्य के 4,000 से अधिक ‘वन गांवों’ को दूरसंचार सेवाएं देने के लिए जरूरी विधायी बदलाव करने का आग्रह किया।
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में ‘एडवांटेज असम’ शिखर सम्मेलन के एक सत्र में शर्मा ने यह बात कही।
शर्मा ने केंद्र से असम में बेहतर डेटा संपर्क की सुविधा प्रदान करने का भी अनुरोध किया, ताकि राज्य में निवेश करने वाले बीपीओ को विश्वसनीय सेवाएं दी जा सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘असम में 4,000 वन गांव हैं, लेकिन मौजूदा प्रतिबंधों के कारण ये मोबाइल सेवाओं से वंचित हैं। मैं केंद्रीय मंत्री से अनुरोध करता हूं कि यदि केंद्र वन गांवों को मोबाइल संपर्क देने के लिए कानून लाता है, तो वे भी डिजिटल रूप से जुड़ सकेंगे।’’
उन्होंने कहा कि पूरे पूर्वोत्तर में संपर्क का यह एक बड़ा मुद्दा है, क्योंकि इस क्षेत्र के कई गांवों को वन ग्राम या जंगलों में बसे गांवों के रूप में वर्गीकृत किया गया है।