इंडिगो दिल्ली-बैंकॉक मार्ग पर बड़े आकार वाले बोइंग 787-9 विमान का परिचालन करेगी

0
indigos-75-new-airbus-aircraft-to-be-outfitted-with-recaros-comfortable-seats

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) इंडिगो एक मार्च से दिल्ली-बैंकॉक मार्ग पर पट्टे पर लिए गए बड़े आकार वाले बोइंग 787-9 विमान का परिचालन शुरू करेगी। इसके अलावा एयरलाइन और अधिक विमानों को पट्टे पर लेने के मौकों की तलाश करेगी।

बढ़ती हवाई यातायात मांग को पूरा करने के लिए, एयरलाइन ने ए-321 एक्सएलआर, जिनकी रेंज अधिक है और ए-350 की डिलिवरी लेने से पहले अस्थायी रूप से नॉर्स अटलांटिक से एक बोइंग 787-9 विमान को शामिल किया है।

इंडिगो ने एक महत्वाकांक्षी अंतरराष्ट्रीय विस्तार योजना शुरू की है और उसके द्वारा अगले वित्त वर्ष में ए-321 एक्सएलआर और वर्ष 2027 में बड़े आकार के ए-350 विमान को शामिल करने की उम्मीद है।

एयरलाइन ने मंगलवार को बयान में कहा कि वह एक मार्च से दिल्ली-बैंकॉक मार्ग पर बोइंग 787-9 विमान के साथ दैनिक उड़ानें संचालित करेगी।

विमान में 56 इंडिगो स्ट्रेच सीटें और 282 इकनॉमी श्रेणी की सीटें होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *