सोना 250 रुपये चढ़ा, चांदी एक लाख रुपये किलो के स्तर से फिसली

0
sona_price_

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने में दूसरे दिन भी तेजी जारी रही। सोने की कीमत 250 रुपये बढ़कर 89,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 250 रुपये बढ़कर 88,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 88,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 20 फरवरी को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने ने क्रमश: 89,450 रुपये और 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ था।

हालांकि, चांदी की कीमत 500 रुपये की गिरावट के साथ एक लाख रुपये के स्तर से नीचे 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष-जिंस राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘औद्योगिक धातुओं में कमजोरी और डॉलर इंडेक्स में उछाल के कारण चांदी में गिरावट आई। डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शुल्क की आशंका और औद्योगिक धातुओं पर दबाव के कारण वैश्विक शेयर बाजार भी संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में उलटफेर से निचले स्तर पर चांदी की कीमतों को समर्थन मिल सकता है।’’

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी के अनुरसार व्यापारियों को मंगलवार को जारी होने वाले सीबी उपभोक्ता विश्वास सूचकांक और रिचमंड विनिर्माण सूचकांक सहित वृहद आर्थिक आंकड़ों का इंतजार रहेगा। साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कुछ सदस्यों की टिप्पणियों का भी इंतजार रहेगा, जो सर्राफा कीमतों को दिशा प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *