बिहार में और अधिक समावेशी स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित किए जाने की जरूरत: मुर्मू

0
er45treds

पटना, 25 फरवरी (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि बिहार सरकार ने चिकित्सा बुनियादी ढांचे के समग्र विकास के लिए बहुत कुछ किया है लेकिन राज्य में और अधिक समावेशी स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित किए जाने की जरूरत है।

यहां बापू सभागार में पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘बिहार सरकार ने चिकित्सा बुनियादी ढांचे के समग्र विकास के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन राज्य में और अधिक समावेशी स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित किए जाने की आवश्यकता है। पीएमसीएच को कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज, अनुसंधान के लिए देश के अन्य अस्पतालों के साथ समन्वय करना चाहिए।’’

राष्ट्रपति मंगलवार को बिहार की यात्रा पर पूर्वाह्न करीब पौने 12 बजे यहां पहुंचीं और समारोह में शामिल होने के लिए बापू सभागार के लिए रवाना हो गयीं ।

मुर्मू के यहां पहुंचने पर पटना हवाई अड्डे पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया।

राष्ट्रपति की बिहार यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं।

कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा राज्य सरकार के कई अन्य मंत्री उपस्थित थे।

राष्ट्रपति बुधवार को मध्यप्रदेश के छतरपुर लिए रवाना होंगी।

‘प्रिंस ऑफ वेल्स मेडिकल कॉलेज’, जिसे अब पीएमसीएच के नाम से जाना जाता है, की स्थापना 25 फरवरी, 1925 को हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *