नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षदों द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी किये जाने से सदन में शोर-शराबा हुआ।
सदन की बैठक शुरू होते ही दोनों दलों के सदस्य बैनर दिखाने लगे और नारे लगाने लगे।
आप पार्षदों ने ‘गुंडागर्दी नहीं चलेगी’ और ‘जय भीम’ के नारे लगाए, जबकि भाजपा समर्थकों ने ‘अरविंद केजरीवाल, शर्म करो’ और ‘महापौर, शर्म करो’ जैसे नारे लगाए।
सदन में प्रदर्शन जारी रहने के बीच पोस्टर भी प्रदर्शित किये गये।