लंदन, 25 फरवरी (भाषा) विराट कोहली के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड से प्रभावित इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन और नासिर हुसैन ने इस भारतीय बल्लेबाज की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें वनडे का सर्वकालिक महान खिलाड़ी करार दिया।
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में रविवार को नाबाद 100 रन बनाए जो वनडे में उनका 51वां शतक है। इस दौरान वह सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद वनडे में 14000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज भी बने।
एथरटन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा,‘‘वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करने के मामले में विराट कोहली का कोई सानी नहीं है। इस मामले में क्रिकेट इतिहास में उनसे बेहतर कोई नहीं है। वनडे में 51 शतक अविश्वसनीय आंकड़ा है। ’’
इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तानों में से एक हुसैन ने कहा, ‘‘वह बेजोड़ खिलाड़ी है। आप कह सकते हैं कि वनडे में वह सर्वकालिक महान खिलाड़ी है। आंकड़े इसके गवाह हैंं। तेंदुलकर, कुमार और एबी डी विलियर्स सभी महान खिलाड़ी हैं लेकिन वह इन सबसे ऊपर है।’’