हर महिला की तमन्ना होती है कि उसके बाल काले,घने और सिल्की हों क्योंकि महिलाओं की सुंदरता में बालों का भी अहम योगदान होता हे। अगर आप भी इस तरह के बालों की ख्वाहिश रखती हैं तो फॉलो करें कुछ टिप्स- – तेल लगाने के बाद अपने बालों को गर्म पानी में भिगोए तौलिये से बांध लें ताकि स्टीम के जरिए बालों का तेल अंदर तक चला जाए। – बालों की अधिक चमक हेतु बालों पर आलिव आयल से मालिश हल्के हाथों से करें। -बालों पर तेल गुनगुना कर लगाएं। अगर आपके सिर की त्वचा तैलीय है तो तेल अधिक न लगाएं। अगर खुश्क है तो अधिक ध्यान रखें। – तेल बालों की जड़ों से आधे इंच की दूरी तक ही लगाएं। जड़ों को ऐसे ही छोड़ दें। – बालों में तेल मालिश उंगलियों के पोरों से करें तो बालों की ग्रोथ अच्छी होगी। – बालों में तेल एक घंटे से ऊपर न रहने दें। – बालों की धुलाई हेतु माइल्ड शैंपू का ही प्रयोग करें। – पानी खूब पियें ताकि प्राकृतिक नमी बनी रहे। – सबसे जरूरी अपने आहार पर ध्यान दें। हमेशा पौष्टिक आहार लें ओर नींद पूरी लें।