कोलंबस (अमेरिका), 24 फरवरी (एपी) अमेरिका में भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी के सोमवार को ओहायो के गवर्नर पद की दावेदारी पेश करने की उम्मीद है।
सिनसिनाटी में जन्मे बायोटेक उद्यमी रामास्वामी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के पहले दिन ही सरकारी दक्षता विभाग की पहल छोड़ दी थी।
रामास्वामी (39) सिनसिनाटी में अपना अभियान शुरू करने के लिए तैयार हैं। वह रिपब्लिकन पार्टी के ‘प्राइमरी’ के चुनाव में शामिल होंगे।
रामास्वामी 2024 में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल थे, लेकिन बाद में उन्होंने ट्रंप का समर्थन किया जिन्होंने बाद में उन्हें अरबपति एलन मस्क के साथ दक्षता पहल की सह-अध्यक्षता करने के लिए चुना।
रामास्वामी रिपब्लिकन पार्टी के गवर्नर एवं एक अनुभवी मध्यमार्गी-दक्षिणपंथी माइक डेविन (78) का स्थान लेने के लिए प्रतिस्पर्धी रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी के चुनाव में शामिल हुए हैं।
ओहायो के अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट ने जनवरी में सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की और अप्पालाचिया के एक अश्वेत उद्यमी हीथर हिल भी इस दौड़ में शामिल हैं। वहीं, कोविड-19 महामारी के शुरुआती दिनों में ओहायो का नेतृत्व करने में मदद करने वाले पूर्व राज्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ. एमी एक्टन डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।