नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि ‘पीएम-किसान योजना’ के तहत किसानों के बैंक खातों में लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपये डाले जा चुके हैं और सरकार के इस प्रयास से किसानों को सम्मान, समृद्धि और नयी ताकत मिली है।
इस पहल के छह साल पूरे होने के अवसर पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में उनकी सरकार के प्रयासों के कारण कृषि क्षेत्र में तीव्र गति से विकास हुआ है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि लाखों छोटे किसानों को वित्तीय मदद मिलने से उनकी बाजार तक पहुंच बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि किसानों की कृषि संबंधी लागत कम हुई है, जबकि उनकी आमदनी बढ़ी है।