नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को यहां ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान का नेतृत्व किया, जिसमें ओलंपिक में भाग ले चुके नाविक अर्जुन लाल जाट सहित कई अन्य प्रतिभागी शामिल हुए।
इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री ने मोटापे के खिलाफ जो लड़ाई शुरू की है उसमें हमें अपने जीवन में दैनिक फिटनेस गतिविधियों को शामिल करने के लिए एक साथ आना चाहिए। ’’
मांडविया ने कहा, ‘‘साइकिल चलाना सबसे सरल व्यायाम है और इसका पर्यावरण पर भी बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यह कार्बन फुटप्रिंट को कम करता है और प्रदूषण का समाधान है।’’
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन प्रत्येक सप्ताह किया जाता है और इसमें अपने क्षेत्र के विशेष लोगों को आमंत्रित किया जाता है।