एकता कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले शुरू होने जा रही फिल्म ‘भूत बंगला’ के जरिए अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी ‘खट्टा मीठा’ (2010) के पूरे 15 बरस बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है।
हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ में तब्बू की एंट्री भी हो चुकी है। करीना कपूर और कृति सेनन के साथ फिल्म क्रू में नजर आने वाली तब्बू, ‘भूत बंगला’ में अपने कॉमिक अंदाज से अक्षय कुमार को सपोर्ट करती दिखेंगी।
माना जा रहा है कि फिल्म में तब्बू की एंट्री के बाद फिल्म के हिट होने की संभावनाएं काफी बढ चुकी हैं। ‘भूत बंगला’ की शूटिंग हाल ही में राजस्थान के जयपुर में शुरू हो चुकी है। इस फिल्म को अगले साल 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
लंबे वक्त से एक हिट को तरस रहे अक्षय कुमार के लिए तब्बू हमेशा एक लकी चार्म रही हैं। इन दोनों एक्टर्स ने अब तक जिस किसी फिल्म में साथ काम किया, उसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया।
अक्षय कुमार और तब्बू पहली बार फिल्म ‘तू चोर मैं सिपाही’ (1996) में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक उस दौर में महज 4 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 11 करोड़ रुपये कमाए थे।
इसके बाद दोनों के साथ वाली फिल्म ‘हेरा फेरी’ (2000) न केवल सुपर हिट रही बल्कि इस फिल्म को आज भी बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में से एक माना जाता है।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ (2006) में तब्बू महज एक सीन में थीं लेकिन ये फिल्म भी सुपरहिट रही।
अब ‘भूत बंगला’ इन दोनों की एक साथ वाली, चौथी फिल्म होने वाली है। दोनों के साथ वाली फिल्मों की कामयाबी का 100 प्रतिशत रिकॉर्ड देखकर उम्मीद की जा रही है तब्बू फिल्म ‘भूत बंगला’ के जरिये अक्षय कुमार की डूबती नैया को पार लगा देंगी।
वैसे भी ये फिल्म अक्षय कुमार को उनकी कॉमिक टाइमिंग दिखाने का पूरा मौका देने वाली है जिसके लिए वे मशहूर रहे हैं। जानकारों का मानना है कि ‘भूत बंगला’ अगले साल की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है।