भारत, श्रीलंका ने तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जयशंकर ने विक्रमसिंघे के साथ व्यापक चर्चा की

कोलंबो,  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से बुधवार को यहां मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तार देने के मकसद से ‘‘गहन वार्ता’’ की और दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

जयशंकर यहां हिंद महासागर रिम संघ (आईओआरए) की मंत्रिपरिषद की 23वीं बैठक में भाग लेने आए हैं। उन्होंने राष्ट्रपति सचिवालय में विक्रमसिंघे से मुलाकात की।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज शाम कोलंबो में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। हमारे बीच सहयोग के कई क्षेत्रों में भारत-श्रीलंका संबंधों को आगे बढ़ाने में हुई प्रगति पर चर्चा की।’’

श्रीलंका के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि अपनी बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और श्रीलंका के बीच संबंधों को बढ़ाने के उद्देश्य से व्यापक चर्चा की।

इसने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए तीन नए द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर कहा ‘‘आज शाम राष्ट्रपति सचिवालय में राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की उपस्थिति में समझौतों के आदान-प्रदान और परियोजनाओं का उद्घाटन देखकर खुशी हुई। सामाजिक आवास, सामुदायिक विकास और डेयरी क्षेत्रों में इन परियोजनाओं से श्रीलंकाई लोगों का जीवन और आसान होगा।’’

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और श्रीलंका ने ‘‘आज हमारे राजनयिक संबंधों’’ के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाते हुए एक लोगो भी लॉन्च किया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लोगो की तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘यह हमारे गहरे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और लोगों के आपसी संबंधों को दर्शाता है।’’

कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने ‘एक्स’ के जरिए बैठक की कई तस्वीरें साझा कीं और कहा कि यह ‘‘भारत और श्रीलंका के बीच सहस्राब्दी पुराने संबंधों और विकास साझेदारी की व्यापक प्रकृति का प्रमाण था।’’

इसमें बताया गया कि बैठक के दौरान ‘‘कई समझौते किए गए, करीब 250 आवासों का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया गया और एक संयुक्त लोगो का अनावरण’’ किया गया।

जयशंकर सोमवार की शाम को यहां पहुंचे। मंत्रिपरिषद आईओआरए का निर्णय लेने वाला सबसे उच्च निकाय है। आईओआरए 23 सदस्य देशों और 10 वार्ताकार देशों के साथ हिंद महासागर क्षेत्र का सबसे बड़ा और प्रमुख संगठन है।

बैठक में भारत ने 2023-25 के लिए आईओआरए के उपाध्यक्ष का पद ग्रहण किया। भारत 2025-27 में इसका अध्यक्ष होगा। वर्ष 2023 में जयशंकर की यह दूसरी श्रीलंका यात्रा है। इसके पहले वह जनवरी में कोलंबो आए थे।