मलाइका अरोड़ा एक मिस्ट्री मैन संग, स्पेन में

0
Malaika-Arora-2024-07-2a6b2aba0ba212eaeabf18b448d8fd66-16x9

बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल बातों से ज्‍यादा अपनी पर्सनल बातों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इस प्‍लेटफार्म पर उन्हें 19 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

पहले पिछले साल 11 सितंबर को अपने पिता अनिल अरोड़ा की मौत और उसके बाद एक्टर अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रहीं मलाइका अरोड़ा, ‘चल छैया छैया’ और ‘मुन्नी बदनाम हुई’ ‘अनारकली डिस्को चली’, ‘ढोलना’, ‘आप जैसा कोई’, ‘काल धमाल’, ‘माही वे’ जैसे सुपरहिट आइटम सॉन्ग में अपनी डांसिंग स्किल्स और खासकर अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं।

पिछली बार मलाइका अरोड़ा को सॉन्ग ‘येक नंबर’ में देखा गया था। मलाइका अरोड़ा अब तक अनेक डांस रिएलिटी शो में जज के किरदार में बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत अवतार में नजर आ चुकी हैं।

2022 में मलाइका अपना शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ लेकर आई थीं। इसमें उन्हें स्टैंड अप कॉमेडी करते हुए भी देखा गया था। इस किरदार में भी फैंस ने उन्हें काफी पसंद किया।

हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपने बेटे अरहान खान के साथ मिलकर एक ‘स्कार्लेट हाउस’ नाम से रेस्टोरेंट शुरू किया है। इस तरह मलाइका अब एक एक्‍ट्रेस के साथ एक बिजनेस वुमन भी बन चुकी हैं।

मलाइका 1998 में सलमान खान के मझले भाई अरबाज के साथ शादी की थी। शादी के लगभग 20 साल बाद 2017 में उन्‍होंने अरबाज खान से तलाक ले लिया।  

अरबाज से अलग होने के बाद 2018 में उन्होंने 11 साल छोटे एक्टर अर्जुन कपूर को डेट करना शुरू किया। पहले दोनों ने अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा।

मलाइका और अर्जुन इस रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस थे। दोनों ने साल 2019 में ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ की स्क्रीनिंग पर अपने रिश्ते को ऑफिशियली कंफर्म किया था। उसके बाद मलाइका ने इसे अपने इंस्टा अकाउंट पर भी ऑफिशियल कर दिया ।

लेकिन 6 साल की डेटिंग के बाद मलाइका ने अर्जुन कपूर से अचानक रिश्ता तोड़ लिया.  उसके बाद से ही मलाइका अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में छा गईं।

मलाइका अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखती हैं. वो टीवी और फिल्मों में लगातार काम कर रही हैं। अपने ग्लैमरस लुक और फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं।

50 से ऊपर निकल जाने के बावजूद वे आज भी 25 साल जैसी किसी लड़की की तरह फिट नजर आती हैं. उनकी खूबसूरती और गजब की फिटनेस का लोहा सोशल मीडिया यूजर्स भी मानते हैं।

मलाइका अरोड़ा इतनी अधिक खूबसूरत और फिट हैं कि यदि वे चाहती तो बतौर लीड एक्‍ट्रेस एक्टिंग करियर की शुरूआत करते हुए बड़ी से बड़ी एक्‍ट्रेसेस के लिए खतरा बन सकती थीं। लेकिन मलाइका ने इससे बिलकुल अलग एक नई राह चुनी।

मलाइका अरोड़ा ने भले ही कम फिल्मों में काम किया हो, लेकिन अपने लटकों-झटकों की वजह से बॉलीवुड पर छाई रहती थी। उनका ग्लैमरस अंदाज अक्सर फैंस को उनके सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए नजर आता रहता हैं। कभी वह शॉर्ट ड्रेस में नजर आती हैं तो कभी बिकिनी में फैंस के दिलों पर छुरियां चलाती हैं।

अर्जुन कपूर से अलगाव होने के बाद कहा जा रहा है कि मलाइका की लाइफ में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी है। हाल ही में मलाइका व्‍दारा सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की गई तस्‍बीरों में वह एक मिस्ट्री मैन संग, स्पेन में क्वालिटी टाइम एंजॉय करते हुए नजर आईं। इन तस्‍बीरों ने हर किसी का ध्यान खींचा।

हालांकि तस्‍बीरों में उस मिस्ट्री मैन का चेहरा क्लियर नजर नहीं आ रहा था लेकिन अब एक बार फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है कि अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका इस मिस्ट्रीमैन को डेट कर रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *