नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी ने शुक्रवार को सवाल उठाया कि दिल्ली सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में शहर की महिलाओं को 2,500 रुपये मानदेय देने की योजना पर मुहर क्यों नहीं लगाई।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने नवगठित भाजपा सरकार पर ‘‘महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वादे को पूरा नहीं कर पाने’’ का आरोप लगाया।
आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आश्वासन दिया था कि पहली ही कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दे दी जाएगी और 8 मार्च तक दिल्ली की हर महिला के बैंक खाते में 2,500 रुपये आ जाएंगे।
कालकाजी विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुईं आतिशी ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा के मंत्रियों के शपथ लेने और बृहस्पतिवार शाम 7 बजे कैबिनेट की बैठक के बाद ऐसी कोई योजना पारित नहीं की गई। अगर मोदी की गारंटी असली होती तो इस योजना को कल ही मंजूरी मिल जानी चाहिए थी। लेकिन नवनियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जो पहला फैसला लिया, वह उस वादे को धोखा देने का था।’’
मोदी और गुप्ता की तस्वीर वाले पोस्टर दिखाते हुए उन्होंने पूछा, ‘‘यह राशि उनके खातों में कब जमा होगी? क्या यह सिर्फ एक और चुनावी नौटंकी थी?’’
‘आप’ और भाजपा दोनों ने चुनाव से पहले महिलाओं को मासिक वित्तीय सहायता देने का वादा किया था और चुनाव प्रचार के दौरान काफ़ी चर्चा का विषय रहा है।
गत आठ फरवरी को दिल्ली में आप के सत्ता से बेदखल होने के एक दिन बाद पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर पार्टी के 22 नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की।
बैठक के बाद आतिशी ने कहा कि आप यह सुनिश्चित करेगी कि भाजपा अपने वादे के अनुसार 8 मार्च तक महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह दे, 300 यूनिट मुफ्त् बिजली दे और लोगों को अन्य सुविधाएं देना जारी रखे। आज संवाददाता सम्मेलन में आतिशी से जब नई सरकार के अगले विधानसभा सत्र में 14 कैग रिपोर्ट पेश करने के फैसले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसे ‘‘नियमित काम’’ बताकर खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं मुख्यमंत्री थी, तो मैंने भी कैग रिपोर्ट राज निवास को भेजी थी। यह प्रक्रिया का हिस्सा है।’’
भाजपा सरकार ने कहा है कि वह सोमवार से शुरू होने वाले सत्र में विधानसभा में ‘‘आप सरकार के प्रदर्शन के खिलाफ’’ कैग रिपोर्ट पेश करेगी।