शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 203 अंक टूटा

0
stock-market-loss-150506914-16x9_0

मुंबई, 20 फरवरी (भाषा) अमेरिका के शुल्क लगाने पर अनिश्चितता के बीच स्थानीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बृहस्पतिवार को भी गिरावट जारी रही। कमजोर एशियाई बाजारों और विदेशी कोषों की निकासी से भी निवेशकों की धारणा कमजोर हुई।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 203.22 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 75,735.96 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 476.17 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 75,463.01 अंक पर आ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.75 अंक या 0.09 प्रतिशत गिरकर 22,913.15 अंक पर बंद हुआ।

हालांकि, व्यापक बाजारों में तेजी रही और मिडकैप तथा स्मॉलकैप सूचकांक एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी बैंक, मारुति, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस में उल्लेखनीय गिरावट हुई।

एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में रहे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,881.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारतीय वस्तुओं पर अमेरिका के शुल्क लगाने की आशंका को लेकर बढ़ती चिंताओं के कारण घरेलू शेयर सूचकांकों में मामूली गिरावट देखी गई। इसके अलावा, प्रस्तावित व्यापार नीति से मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ने का अनुमान है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि ब्याज दर कटौती में देरी हो सकती है।”

लेमन मार्केट्स डेस्क के विश्लेषक सतीश चंद्र अलूरी ने कहा, “एक सीमित दायरे वाले सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया कि वह मुद्रास्फीति की चिंताओं के कारण ब्याज दरों में कटौती रोक सकता है।”

क्षेत्रवार सूचकांकों की बात करें तो बैंकेक्स 0.50 प्रतिशत, वित्तीय सेवा 0.25 प्रतिशत, बीएसई फोकस्ड आईटी 0.10 प्रतिशत और एफएमसीजी 0.04 प्रतिशत गिरा।

दूसरी ओर बिजली में 2.19 प्रतिशत, उपयोगिताओं में 2.17 प्रतिशत, धातु में 2.02 प्रतिशत, सेवाओं में 1.86 प्रतिशत, तेल और गैस में 1.66 प्रतिशत और औद्योगिक क्षेत्र में 1.55 प्रतिशत की तेजी हुई।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, “एशियाई बाजारों के कमजोर संकेतों ने घरेलू बाजार को सुस्त रखा। इस दौरान निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। उनमें जोखिम से बचने की प्रवृत्ति बढ़ रही है।”

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरकर बंद हुए।

दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार बढ़त में थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत बढ़कर 76.10 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *