नागपुर (महाराष्ट्र), 20 फरवरी (भाषा) ढाका से दुबई जा रहे ‘बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस’ के विमान को महाराष्ट्र के नागपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
विमान में 396 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे। नागपुर हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तकनीकी समस्याओं के कारण बुधवार मध्यरात्रि को विमान का मार्ग बदल दिया गया और उसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि विमान में 396 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे।
उन्होंने बताया कि यात्रियों को बाद में कंपनी के दूसरे विमान से ले जाया जाएगा।