केवल ऊंची डिग्रियां प्राप्त कर लेने से ही आप सभ्य सुसंकृत नहीं कहलाते। अच्छे संस्कारों की पृष्ठभूमि हो और मां बाप की अच्छी सीख हो- खासकर मां का रोल यहां ज्यादा अहम है- तभी व्यक्ति अच्छे व्यक्तित्व का मालिक बनता है जिसकी हर कोई प्रशंसा करता है और जिसके लिए जीवन काफी हद तक सुगम बन सकता है। निम्नलिखित कुछ टिप्स फॉलो करने से आपके व्यक्तित्व में चार चांद लग सकते हैं।
1. बड़े बुजुर्गों का सदा आदर सम्मान करें चाहे वे गरीब अनपढ़ क्यों न हों। याद रखिए वे अनुभवों के धनी हैं।
2. बातचीत में सदा संतुलन बरतें। तैश में आकर जोर-जोर से न बोले और न ही भावनाओं में बहकर कुछ ऐसी बातें कर जाएं जिनके लिए बाद में आपको पश्चाताप हो।
3. तानों से सदा दूर रहे। मीठी वाणी बोले जो औरों को शीतल करें।
4. किसी के घर मेहमान बनकर कुछ रोज रहने जायें तो खाली हाथ न जायें। कुछ फल-मिठाई गिफ्ट आदि लेकर जायें।
5. किसी ने आपके लिए कुछ अच्छा किया है तो उसका एहसान मानें और एहसान जताना न भूलें।
6. किसी के घर में घुसने पर और वहां से जाने पर गेट बंद करना न भूलें।
7. एक चीनी कहावत है मेहमान और मछली तीन चार दिन बाद ही बदबू देने लगते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए बेवजह किसी के घर ज्यादा दिन न रूकें।
8. कोई आपको खुशखबरी सुनाता है तो उसकी खुशी में शामिल होते हुए बधाई दें। दूसरे की खुशी से कभी ईष्र्या न करें।
9. दोस्तों के हालचाल पूछने पर अपना दुखड़ा ज्यादा देर तक न सुनायें। उनका भी हाल पूछें बात केवल अपने पर ही केंद्रित न रखें।
10. अपने बच्चों की हर समय न बुराई करें न डींगे मारें।
11. बिना मांग हर एक को हर समय राय देना ठीक नहीं इससे लोग आपसे कन्नी काट सकते हैं।
12. अपने को बोर होने से बचायें। अपनी बोरियत दूसरों पर न लादें।
13. किसी के उत्साह पर पानी न फेरें।
बल्कि दूसरों को हमेशा प्रोत्साहन दें। इससे आपका अपना उत्साह बढ़ेगा। उत्साह अपने आप में एक पॉजिटिव गुण है।
14. रेडियो, टीवी, टेप बहुत जोर से न बजायें इससे ध्वनि प्रदूषण होता है जो आपके और पड़ोसियों के लिए हानिकारक है।
15. अपने गुस्से को काबू में रखना सीखें और जिस तिस पर ही गुस्सा निकालने की भूल न करें। मान लीजिए आपका मूड उखड़ा हुआ है ऐसे में किसी का फोन आ जाता है तो उसे ही निशाना न बनायें।
16. फोन करते हुए खटाक से बीच में फोन न रख दें। कोई आपको फोन पर बोर कर रहा हो तो उसे किसी जरूरी काम का बहाना बना दें या बाद में फोन करती हूं, ये कह सकती हैं।
17. घंटी बजने पर फोन अवश्य उठाऐं बात खत्म कर रिसीवर ध्यान से क्रेडल पर रखें।