मुंबई, 17 फरवरी (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि भारत में निवेश करने वालों को अच्छा रिटर्न (प्रतिफल) मिल रहा है और वे मुनाफावसूली कर रहे हैं।
सीतारमण ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत में ऐसा माहौल है जहां निवेश पर अच्छा रिटर्न मिल रहा है।
सीतारमण ने महंगाई से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार के आपूर्ति बढ़ाने के उपायों और भारतीय रिजर्व बैंक की मांग पक्ष प्रबंधन की पहल मूल्यवृद्धि को नियंत्रित करने के लिए मिलकर काम कर रही है।
वित्त सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि वैश्विक अस्थिरता के समय में एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) अपने मूल देश वापस चले जाते हैं जो ज्यादातर अमेरिकी है। यही स्थिति अभी देखने को मिल रही है।
उन्होंने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है और यह स्थिति आगे भी जारी रहेगी।
वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू ने कहा कि सरकार जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) दायरे को पांच लाख रुपये से बढ़ाने पर ‘सक्रिय रूप से विचार’ कर रही है।