औरमेक्स की टॉप 10 सीरीज की लिस्ट में बॉलीवुड के दमदार एक्टर जयदीप अहलावत की अमेजन प्राइम वीडियो पर ऑन स्ट्रीम हुई वेब सीरीज ‘पाताल लोक– 2’ ने पहले नंबर पर मुकाम हासिल किया। इस सीरीज को 42 लाख व्यूज के साथ इंडिया में इसकी रिलीज के पहले हफ्ते सबसे ज्यादा देखा गया।
धीरे धीरे ही सही लेकिन जयदीप अहलावत में मरहूम एक्टर इरफान खान जैसा करिश्मा नजर आने लगा है। वह आज के दौर के सबसे शानदार एक्टर्स में से एक हैं।
जयदीप अहलावत ‘पाताल लोक– 2’ में भी ठीक वैसे ही नजर आए जैसे कि 5 साल पहले वेब सिरीज ’पाताल लोक’ (2020) के दौरान नजर आए थे। सीरीज में इंसपेक्टर हाथीराम के किरदार ने उन्हैं एक खास पहचान दिलाई थी।
उस जटिल किरदार में, जयदीप ने अपने टेलेंट के जरिये जान फूंक दी। इसके साथ ही जयदीप, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों की कतार में शामिल हो गए।
‘पाताल लोक– 2’ में भी हाथी राम चौधरी, का बिल्कुल वही सधा हुआ अंदाज, बॉडी लैंग्वेज और उसी अंदाज में बल्कि पहले से ज्यादा सजी संवरी डायलॉग्स डिलीवरी से वे ऑडियंस का दिल जीत लेते हैं।
मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले जयदीप ने हरियाणा के पुलिस वाले हाथीराम चौधरी के किरदार को इतने कमाल तरीके से पकड़ा कि हर कोई उनका मुरीद हो जाता हैं।
‘पाताल लोक-2’ के बाद जयदीप को काफी बड़े बड़े प्राजेक्ट्स के ऑफर मिलने लगे और शानदार डायलॉग डिलिवरी से लेकर एक्टिंग तक, वे हर मामले में खुद को शानदार साबित करते हुए लगातार आगे बढते गए।
कई बेहतरीन फिल्मों सहित, सुपर हिट वेब सीरीज के जरिए अपनी खास पहचान बनाने वाले जयदीप अहलावत अपनी बेहतरीन एक्टिंग और किरदारों के जरिए ऑडियंस को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। वे हर किरदार में जान फूंक देने के लिए खासे मशहूर हैं।
फिल्म ‘जानेजां’ (2023) में उनकी कोस्टार करीना कपूर ने, उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि, जब उन्होंने पहली बार जयदीप को एक्टिंग करते देखा तब उन्हैं बड़ी हैरानी हुई, कि आखिर कोई इतनी नेचुरल एक्टिंग कैसे कर सकता है।