वाशिंगटन, 14 फरवरी (भाषा) विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश में हाल के घटनाक्रम के प्रति अपनी चिंताओं से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अवगत कराया और उन्हें बताया कि भारत इस स्थिति को किस रूप में देखता है।
ट्रंप ने बृहस्पतिवार (भारतीय समयानुसार शुक्रवार) को व्हाइट हाउस में मोदी की मेजबानी की। इस दौरान दौरान उन्होंने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।
मिसरी ने संवाददाताओं से कहा कि बांग्लादेश की स्थिति दोनों नेताओं के बीच चर्चा का विषय थी। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश के घटनाक्रम के बारे में अपने विचार और चिंताओं को साझा किया तथा बताया कि भारत इसे किस रूप में देखता है।’’
विदेश सचिव ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम आशा करते हैं कि बांग्लादेश की स्थिति उस दिशा में आगे बढ़ेगी, जहां हम उनके साथ रचनात्मक और स्थिर तरीके से संबंधों को आगे बढ़ा सकते हैं।’’