नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) केंद्रीय खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार देश में खेल संस्कृति बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन लगातार अच्छा रहे ।
खडसे ने भारतीय फैंटेसी खेल महासंघ और डेलोइट के संयुक्त प्रयासों से तैयार की गई रिपोर्ट ‘बियोंड द फील्ड : इंडियास स्पोर्टेक इवोल्यूशन’ जारी करने के मौके पर कहा कि सरकार खेल संस्कृति बनाने को लेकर प्रतिबंध है जो जमीनी स्तर तक पहुंचे ।
उन्होंने कहा ,‘‘हम खेलों में भारत के भविष्य को लेकर आशान्वित है और लगातार सहयोग से हम वैश्विक स्तर पर उत्कृष्टता हासिल करेंगे ।’’
इस मौके पर खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी, उद्योग जगत की जानी मानी हस्तियां और खेल पेशेवर मौजूद थे ।
खडसे ने खिलाड़ियों के बेहतर होते प्रदर्शन, प्रशंसकों से जुड़ी गतिविधियों और खेल सेक्टर के समग्र विकास में तकनीक के महत्व को भी रेखांकित किया ।