रायपुर, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों, विधायकों और सांसदों ने प्रयागराज के महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया, ‘‘रायपुर से आज सुबह विमान से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचने के बाद राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और छत्तीसगढ़ के अन्य जनप्रतिनिधि अरेल घाट पहुंचे। वहां से वे मोटर बोट पर सवार होकर त्रिवेणी संगम गए और स्नान किया।’’
साय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए डुबकी लगाई एवं स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। महाकुम्भ सनातन धर्म की दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा का महापर्व है, यहां आस्था अमृत बनकर आत्मा को ब्रह्म से जोड़ती है।’’
साय ने लिखा है, ‘‘तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान के पश्चात मैंने सपत्नीक विधि-विधानपूर्वक मां गंगा की पूजा-अर्चना की तथा समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और आरोग्य की मंगल कामना की।’’
इससे पहले रायपुर विमानतल पर संवाददाताओं से बातचीत में साय ने कहा, ‘‘आज छत्तीसगढ़ सरकार, मंत्रिमंडल, विधानसभा अध्यक्ष, राज्यपाल, सांसद और विधायक सभी महाकुंभ में पवित्र स्नान करने और इस पवित्र अवसर का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘इसके लिए मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को उनके आमंत्रण के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’’
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कुंभ में अपना मंडप बनाया है, जहां राज्य के श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त भोजन और आवास की व्यवस्था है।
साय ने कहा, ‘‘वहां जाना हमारे लिए सौभाग्य की बात है और हम मां गंगा से छत्तीसगढ़ की समृद्धि की कामना करेंगे।’’
राज्य के अधिकारियों द्वारा साझा की गई तस्वीरों में मुख्यमंत्री साय, उनकी पत्नी, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह तथा उनकी पत्नी संगम पर डुबकी लगाते नजर आए।
मुख्यमंत्री के साथ गए राज्य के नेताओं में कांग्रेस के कुछ विधायक भी शामिल हैं।